ईदुल अमीन
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश पुलिस को सुप्रीम फटकार लगवाने वाले गैंगस्टर अनुराग दुबे उर्फ डब्बन ने फर्रूखाबाद के मऊदरवाजा थाने में कल अपना बयान दर्ज कराया। थाने के बाहर से अनुराग दुबे ने फेसबुक लाइव करके बताया कि वह मऊदरवाज़ा थाने अपना बयान दर्ज करवाने आया है। इस दरमियान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये थे। एक एक गतिविधि पर नज़र रखी गई थी। ड्रोन से निगरानी हो रही थी।
अनुराग ने पहले ही आशंका जताई थी कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, इसी कारण उसने लाइव वीडियो बनाया ताकि उसके साथ कुछ गलत होने पर लोग उसे देख सकें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 1 दिसंबर को अनुराग दुबे थाने में पेश हुआ और वहां करीब एक घंटे तक पुलिस ने उससे पूछताछ की। इस दौरान थाने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यहां तक कि ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी पुलिस की आलोचना की थी।
कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर अनुराग को कुछ हुआ, तो कड़ा आदेश पारित किया जाएगा, जिसे यूपी पुलिस जीवनभर याद रखेगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस को संवेदनशील होकर काम करने की आवश्यकता है, न कि केवल अपनी पावर का उपयोग करने की। अनुराग दुबे के खिलाफ फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में धोखाधड़ी, मारपीट, और जालसाजी जैसे करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में उसे एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) और गुंडा एक्ट के तहत भी आरोपी बनाया गया है।
अनुराग दुबे का संबंध बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे से है, जो पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड में मथुरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। अनुराग दुबे के ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद उसे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी, जिसके बाद उसने पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। थाने से बाहर आने के बाद अनुराग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के बाद ही उसने अपना बयान दर्ज कराया है। उसने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसे कोर्ट पर 200 प्रतिशत भरोसा है और वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेगा।
आफताब फारुकी डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी…
मो0 कुमेल डेस्क: आज बुधवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में गोली चली है। सोमवार…
तारिक आज़मी डेस्क: अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने अजमेर शरीफ़ दरगाह के नीचे 'मंदिर'…
ईदुल अमीन डेस्क: मज़बूरी का नाम शुक्रिया जैसे आपने शब्द सुने होंगे, मगर मज़बूरी का…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचा। इसके बाद…
तारिक खान डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव…