फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में जिले के विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व में हर साल की तरह इस साल भी हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी परिंदे दुधवा पहुंच चुके हैं, और एक बार फिर दुधवा प्रवासी परिदों से गुलजार होना शुरू हो गया है और परिदों की कलरव से दुधवा टाइगर रिजर्व में चार चांद लग गए हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और एक बार फिर देश विदेश से सैलानी प्रवासी परिदों के दीदार करने और उनकी मनमोहक कलरव सुनने के लिये दुधवा में आने शुरू हो गये हैं।
रंग-बिरंगे प्रवासी परिंदों का कलरव प्रकृति और परिदें प्रमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है बर्ड वाच के शौकीन और पक्षियों की गतिविधियों का अध्ययन करने वाले लोग भी इन दिनों जलाशयों के इर्द-गिर्द डेरा डाल देते हैं स्थानों से बड़ी संख्या में जलीय पक्षियों के झुंड तराई के जलाशयों में आते हैं जिसमें लखीमपुर खीरी की सेमरई झील, नगरिया झील, मैनहन झील, रमियाबेहड़ झील, महमदाबाद, शारदा नहर का सीपेज वाला क्षेत्र, किशनपुर सेंक्चुरी के झादी ताल, शारदा बैराज, शारदा नहर और विभिन्न तालाबों समेत दर्जनों जलाशयों में प्रवासी परिंदे चार माह के लिए आशियाना बनाते हैं। यहां उन्हें प्राकृतिक आवास और भोजन मिलता है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…
अंकित तिवारी प्रयागराज: जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खंड के अंतर्गत तुड़िहार, ओनौर कोड़निया, बरी,…