Others States

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा द्वारा ‘बीफ बैन’ के एलान पर बिफरे मेघालय के भाजपा विधायक ने कहा ‘मेघालय में अपनी पसंद का लोग कुछ भी खा सकते है सांप, बीफ या बिच्छु’

ईदुल अमीन

डेस्क: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की भाजपा सरकार ने असम में सार्वजनिक रूप से बीफ बैन करने के बाद इस फैसले का मेघालय के दक्षिण शिलांग सीट से भाजपा विधायक सनबोर शुल्लई ने इस फैसले का खुला विरोध किया है। उनकी एक प्रतिक्रिया खूब वायरल है। इसमें वो कह रहे हैं मेघालय में लोग अपनी पसंद से कुछ भी खा सकते हैं, सांप, बीफ या बिच्छू। मेघालय असम के पड़ोस में है और वहां भी भाजपा के समर्थन वाली सरकार है।

सनबोर शुल्लई के बयान पर गाने बजाए जा रहे हैं। उसे हिप हॉप म्यूजिक के साथ जोड़कर रैप के रूप में सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है। जिसमे उन्होंने कहा कि बीफ बैन चुनाव का मुद्दा होना चाहिए। और वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि मेघायल में कभी इस तरह का बैन नहीं लगे। ‘Meghalaya आओ, बीफ खाओ, वापस जाओ।’

मेघालय में भाजपा की सहयोगी और राज्य की मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पार्टी’ के मंत्री राक्कम संगमा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा है कि मेघालय को इस बात का फायदा उठाना चाहिए। मेघालय के बर्नीहाट, खानापारा इलाके में अच्छे होटल खोलने चाहिए और अच्छी बीफ करी परोसनी चाहिए। ताकि असम के लोग मेघालय आएं, अच्छा खाएं और वापस जाएं। इसी के साथ सरमा के बीफ बैन वाले फैसले को लागू करने में आने वाली कठिनाइयों की बात होने लगी है। क्योंकि असम के कई क्षेत्रों में, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में बीफ का आम तौर पर सेवन किया जाता है। विशेषकर त्योहारों के दौरान।

असम के मुख्यमंत्री ने ‘असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021’ के तहत, रेस्टोरेंट, सामुदायिक समारोहों और सार्वजिनक जगहों पर बीफ परोसने और खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जानकार बता रहे हैं कि ये जितना प्रशासनिक फैसला था उतना ही राजनीतिक। सरमा ने इस फैसले के जरिए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। दरअसल, नवंबर महीने में असम में 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे। भाजपा और उनके सहयोगी दलों को सभी 5 सीटों पर जीत मिली।

इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ये आरोप लगाया कि सरमा और उनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम बहुल समागुरी इलाके में वोटर्स के बीच बीफ बांटे था। जिस पर सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि कांग्रेस भी बीफ को गलत मान रही है, इसलिए वो बीफ बैन करके खुश हैं। दरअसल, क्रिसमस पा आ रहा है। ऐसे में असम के डिफू क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व राज्य मंत्री होलीराम तेरांग ने भी इस फैसले पर सवाल उठाया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा  है कि ‘कार्बी और डिमासास समुदाय के लोग बीफ नहीं खाते हैं। लेकिन कई नागा और कुकी समुदाय के लोग बीफ खाते हैं। ये आम तौर पर सामुदायिक दावतों और त्योहारों का हिस्सा होता है। मुझे नहीं लगता कि इतने विविध समुदायों के साथ यहा बीफ परोसने पर किसी तरह का प्रतिबंध संभव है। इस फैसले को सख्ती से लागू कराने का कोई भी प्रयास संवेदनशील हो सकता है।’

pnn24.in

Recent Posts

मंगलवार से गाज़ियाबाद में आयोजित होने वाली धर्म संसद को लेकर पूर्व नौकरशाहों ने दाखिल किया सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका

मो0 कुमेल डेस्क: गाजियाबाद में हिंदू कट्टरवादी धर्मगुरु यति नरसिंहानंद द्वारा मंगलवार 17 दिसंबर से…

1 hour ago

VDA के वीसी साहब….! हम पूछ रहे थे कि दशाश्वमेंघ जोन में लबे रोड ऐसा अवैध निर्माण करवाने में “ऊपर से कितना खर्च होगा…?”

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी साहब के दावे है कि शहर में…

2 hours ago

‘निर्भया दिवस’ पर महिलाओं ने निकाला मार्च, बड़ागांव पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में दिया महिलाओं को जानकारी

शफी उस्मानी वाराणसी: 'निर्भया दिवस' की याद में आयोजित 16 दिवसीय पखवाड़े के तहत, एशियन…

4 hours ago

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने गोलान हाईटस पर इसराइल के अवैध कब्ज़े की किया कड़ी निंदा

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने गोलान हाइट्स पर इसराइल के अवैध क़ब्ज़े…

8 hours ago