Others States

केरल को मिनी पकिस्तान कहने पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर भड़के सीएम पिनराई ‘इस तरह की बयानबाज़ी संघ परिवार के ज़रिए धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के गढ़ केरल के खिलाफ़ चलाए गए नफ़रती अभियान को दर्शाती है’

मो0 कुमेल

डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बयान की आलोचना की और कहा, ‘मंत्री नितेश राणे की अपमानजनक टिप्पणी अत्यंत दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से निंदनीय है।’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बयानबाज़ी संघ परिवार के ज़रिए धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के गढ़ केरल के खिलाफ़ चलाए गए नफ़रती अभियान को दर्शाती है।’ केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम केरल पर इस तरह के घिनौने हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के नफ़रती प्रचार के खिलाफ़ एकजुट होने का आह्वान करते हैं।’

हालांकि, विवाद बढ़ने पर नितेश राणे ने सफ़ाई दी है लेकिन अपने बयान को सही भी ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘केरल हमारे देश का हिस्सा है। लेकिन वहां पर हिंदुओं की घटती संख्या पर सबको चिंता करने की ज़रूरत है। वहां पर हिंदुओं को ईसाई और मुस्लिम बनाया जा रहा है। ये रोज़ की बात हो गई है। लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं।’

नितेश राणे ने कहा, ‘मैं केरल की इस स्थिति की तुलना पाकिस्तान से कर रहा था। हिंदुओं के साथ जैसा व्यवहार पाकिस्तान में होता है, अगर उसी तरह केरल में भी हो रहा है तो हमें सोचने की ज़रूरत है। हिंदुओं को हर तरह से बचाना चाहिए। और यही संदेश मैं अपने भाषण के जरिए देने की कोशिश कर रहा था।’

pnn24.in

Recent Posts