माही अंसारी
डेस्क: कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल गौतम अदानी ग्रुप के मामले पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। वहीं अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का जिक्र कर बीजेपी कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा रही है। इस कारण लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को भी हंगामा रहा। दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि, इसके बाद कांग्रेस ने जॉर्ज सोरोस के मामले पर प्रतिक्रिया दी।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘आपको सत्ता में काबिज रहते हुए 11 साल हो गए और जॉर्ज सोरोस नाम का आदमी भारत विरोधी गतिविधि कर रहा है तो उसका धंधा-पानी आप हिंदुस्तान में बंद क्यों नहीं करते?’ उन्होंने सवाल किया कि जॉर्ज सोरोस को इस देश में ऑपरेट करने की इजाज़त क्यों है? बताते चले कि बीजेपी ने ‘फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ़ एशिया पैसिफ़िक’ से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध होने के आरोप लगाए हैं। इस फोरम में भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन की बातें हो रही हैं।
बीजेपी ने मीडिया पोर्ट के एक रिपोर्ट को आधार बना कर आरोप लगाया है कि इस फोरम की फंडिंग जॉर्ज सोरस के फ़ाउंडेशन से हो रही है। जबकि मीडिया पोर्ट ने कल अधिकारिक बयान में भाजपा द्वारा उसकी रिपोर्ट पर फेक न्यूज़ बनाने के प्रयास हेतु पार्टी की आलोचना भी किया गया है। वहीं हाल ही में गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है। अदानी पर अमेरिका में एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप है।
तारिक आज़मी डेस्क: नफरत की सियासत करना तो कोई उन बेरोजगार लोगो से सीखे जो…
शाहीन अंसारी डेस्क: गंगा के निर्मलीकरण और अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए उसकी…
तारिक खान डेस्क: शनिवार को हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दोबारा से दिल्ली में…
आदिल अहमद डेस्क: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को फिर दिल्ली की…
फारुख हुसैन डेस्क: इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव को हटाने की प्रक्रिया…
आफताब फारुकी डेस्क: देश में एक साथ चुनाव कराने पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति…