Others States

दिल्ली के एलजी के पास कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दर्ज करवाया केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ शिकायत, कहा ‘आम आदमी पार्टी गलत तरीके से महिलाओं के आकडे जुटा रही है’

मो0 कुमेल

डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। संदीप दीक्षित दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, यह सीट आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सीट है। केजरीवाल ने इस सीट पर संदीप दीक्षित की मां और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को हराकर कब्ज़ा किया था, जो मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए चुनाव हार गई थीं।

इस शिकायत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर ग़लत तरीके से महिलाओं से जुड़े आंकड़े हासिल करने का आरोप लगाया गया है। संदीप दीक्षित ने कहा है, ‘आतिशी जी और अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि हम दिल्ली में एक मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना चला रहे हैं, ये नहीं कहा कि चलाएंगे। आपने कहा कि 1000 रुपये की स्कीम चल रही है और हम फॉर्म भरवाकर 2100 रुपये देंगे। दिल्ली सरकार के एक विभाग ने कहा कि ऐसी कोई योजना है ही नहीं। इसके जितने दस्तावेज़ भरवाए जा रहे हैं वह धोखाधड़ी का मामला बनता है।’

संदीप दीक्षित के मुताबिक़, ‘ये धोखाधड़ी का मामला आपराधिक होता है। ये सरकार की तरफ से धोखाधड़ी का मामला है और उस मामले में तमाम महिलाओं से उनके फ़ोन नंबर, उनका पता इकट्ठा कर रहे हैं। हमने ये कहा है कि (शिकायत में) अगर ये धोखाधड़ी का इतना बड़ा मामला है तो आपको इसकी तहकीकात करनी चाहिए और जिन दो लोगों ने इस धोखाधड़ी को ज़्यादा फ़ैलाया है, केजरीवाल और आतिशी जी उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाएं।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

8 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

8 hours ago