शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी उत्तर प्रदेश के संभल जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे संसद के स्थगित होने के मामले पर पत्रकारों को बयान दे रहे थे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा? इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जबाव दिया, ‘जाएगा, जाएगा।’
इससे पहले शनिवार को जिला प्रशासन ने संभल आ रहे समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय दल में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया था। इससे नाराज़ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार पहले ही उन पर लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता।’
वहीं रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित की गई न्यायिक कमेटी संभल पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ न्यायिक जांच कमेटी शाही जामा मस्जिद के अंदर गई। इस दौरान शाही जामा मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के लिए गुरुवार को न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया था।
कमेटी के पास जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए दो महीनों का वक़्त दिया है। कमेटी के सदस्यों में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन शामिल हैं।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…