National

सपा सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में ऍफ़आईआर हुई दर्ज

ईदुल अमीन

डेस्क: ‘संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली मीटर में कथित गड़बड़ी को आधार बना कर बिजली विभाग ने कार्यवाही करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बताते चले कि बिजली विभाग की टीम ने किया पूरे घर का मुआयना गुरुवार सुबह किया था, जो एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में था. बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची थी। यहां टीम ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मंगलवार को लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे घर का मुआयना किया। इसके अलावा, जो पुराने मीटर सांसद के घर से हटाए गए थे, कथित रूप से उसकी रीडिंग सही नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है, और उसी कारण अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए यह कार्यवाही की है।

जांच में टीम को कथित रूप से ज्यादा लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, ‘हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।’ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।

pnn24.in

Recent Posts

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

41 mins ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

5 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

7 hours ago