UP

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली मार कर हत्या कर दिया गया। इस घटना के बाद पुरे जनपद में ही सनसनी फ़ैल गई। ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाश द्वारा कुल 4 राउंड फायरिंग किया गया है,

Photo Credit: Google Image

घटना नंद्गाज के चोचकपुर मोड़ स्थित एक कपडे की दूकान पर हुई है। जहा बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ रंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार स्थित एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने रंगा किन्नर को सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाश बाइक से बाजार में आया था। दुकान में घुसकर उसने जींस दिखाने की बात कही। दुकानदार जैसे ही आलमारी से जींस निकालने के लिए मुड़ा वैसे ही बदमाश ने किन्नर के ऊपर दो फायरिंग कर दी और वहां से बाहर निकल आया। गोली की आवाज सुन मौके पर हड़कंप मच गया। उसने बाजार में दहशत फैलाने के लिए भी फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद एक गली में घुस कर फरार हो गया।

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और रंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से रंगा की मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

1 hour ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

1 hour ago

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

5 hours ago