Others States

रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के पास अग्नि तीर्थम बीच पर बने एक चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरा, मची हडकंप, पुलिस जुटी जाँच में

मो0 कुमेल

डेस्क: रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के पास अग्नि तीर्थम बीच पर बने एक चेंजिंग रूम में छिपा कैमरा पाया गया है। रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए अग्नि तीर्थम समुद्र तट पर जाते हैं। वहां उनके लिए चेंजिंग रूम की सुविधा दी गई है। लेकिन एक रूम से हिडन कैमरा मिलने के बाद लोगों में खलबली मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। उसने 2 लोगों को अरेस्ट किया है।

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर को मंदिर में दर्शन के लिए आई एक महिला अग्नि तीर्थम बीच पर स्नान के लिए गई थी। नहाने के बाद महिला अपने गीले कपड़े बदलने के लिए पास में बने चेंजिंग रूम में गई थी। कपड़े बदलते समय उसकी नजर छिपे हुए कैमरा पर पड़ी। पुदुकोट्टई की रहने वाली है इस महिला ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

शिकायत मिलने के बाद रामेश्वर टेंपल पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू की और तलाशी में छिपा हुआ कैमरा पाया। इसके बाद पुलिस ने बूथ के मालिक राजेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में किसी मीरा मोइदीन शख्स के बारे में पता चला। वो तट के पास ही में बनी एक दुकान में काम करता है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने में वह भी शामिल था। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन के बाद कई भक्त अक्सर अग्नि तीर्थम समुद्र तट पर पवित्र स्नान करते हैं। नहाने के बाद वे गीले कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के लोग ही यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधा देते हैं। इसके लिए फीस देनी होती है। लेकिन अब हिडन कैमरा की बात सामने आने के बाद इस सुविधा पर सवाल उठ गए हैं। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इलाके में ऐसी गतिविधि कहीं और तो नहीं हो रही।

pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

15 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

18 hours ago