National

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान ‘मंदिर-मस्जिद के रोज़ नए विवाद निकालकर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए’, ज्ञानवापी मस्जिद की संस्था के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा ‘संघ प्रमुख के द्वारा देश में उठाए जा रहे मंदिर मस्जिद विवाद पर दिए गए बयान का स्वागत’

निलोफर बानो

डेस्क: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को पुणे में ‘हिंदू सेवा महोत्सव’ के उद्घाटन के दौरान आज कहा कि ‘मंदिर-मस्जिद के रोज़ नए विवाद निकालकर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें दुनिया को दिखाना है कि हम एक साथ रह सकते हैं।’

भागवत के भाषण की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस वक्त देश में संभल, मथुरा, काशी जैसे कई जगहों की मस्जिदों के प्राचीन समय में मंदिर होने के दावे किए गए हैं। इनके सर्वे की मांग हो रही है और कुछ मामले अदालतों में लंबित हैं। भागवत ने कहा, “हमारे यहां हमारी ही बातें सही, बाक़ी सब ग़लत, यह चलेगा नहीं…., अलग-अलग मुद्दे रहे तब भी हम सब मिलजुल कर रहेंगे। हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ़ न हो इस बात का ख्याल रखेंगे। जितनी श्रद्धा मेरी मेरी ख़ुद की बातों में है, उतनी श्रद्धा मेरी दूसरों की बातों में भी रहनी चाहिए।”

मोहन भगवत के बयान का स्वागत करते हुवे ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने अपने जारी किये गए बयान में कहा है कि ‘मोहन भागवत जी, आरएसएस प्रमुख के द्वारा देश में उठाए जा रहे मंदिर मस्जिद विवाद पर दिए गए बयान का स्वागत किया जाना चाहिए। यह बयान बहुत ही सामयिक है। हम मुसलमानों ने सोचा था कि बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि विवाद के खात्मे के बाद कोइ नया विवाद नहीं जन्म लेगा और धर्म स्थल क़ानून इसको रोकने में सफल होगा।’

उन्होंने लिखा कि ‘लेकिन बदक़िसमती से माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ही इसे कमज़ोर कर दिया। इसकी शुरुआत ज्ञानबाफी मस्जिद के मुक़दमे से हुई। हमारे मेंटेबिलिटी आर्डर 7 रूल 11 के मुक़दमे की सुनवाई नही हुई, एएसआई सर्वे की अनुमति दे दी। देर आये दुरूस्त आये की कहावत मौजूदा मुख्य न्यायाधीश महोदय की बेंच ने राहत दी। सर्वे रुका, मुक़दमात की बाढ़ रुकी,विवेकहीन निर्णय आने बन्द हुए।

एसएम यासीन ने कहा कि ‘ऐसे समय में भागवत जी के बयान के आ जाने से सौहार्द की बयार बहेगी और मुल्क में अमन-चैन भाईचारा क़ायम होगा। देश जल्द ही प्रगति की राह पर चलेगा।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

3 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

3 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

4 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

5 hours ago