Others States

भाजपा नेता और कर्णाटक के पूर्व सीएम येदुरप्पा पर दर्ज पास्को मामले में हाई कोर्ट ने कहा ‘कर्णाटक के पूर्व सीएम येदुरप्पा पर पास्को पॉक्सो मामले को गवाहों के बयान के आधार पर रद्द नहीं कर सकते

शफी उस्मानी

डेस्क: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से कथित यौन शोषण के मामले में बुधवार (18 दिसंबर) को कर्नाटक हाईकोर्ट ने गवाहों के बयान के आधार पर केस की कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था जब वे इस फरवरी में मदद मांगने के लिए उनके बेंगलुरु आवास पर गए थे। येदियुरप्पा के खिलाफ 14 मार्च को सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में पोक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत शिकायत भी दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा कि येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (बच्चों को यौन अपराधों से बचाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बना कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है, और ये केवल उन गवाहों के बयानों के आधार पर रद्द नहीं किया जा सकता, जो कथित घटना में पीड़ित के बयान से असहमत हैं। मालूम हो कि जस्टिस एम नागप्रसन्ना की पीठ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

येदियुरप्पा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सीवी नागेश ने न्यायालय को बताया कि मामले में कम से कम ‘आधा दर्जन गवाहों’ ने जांच एजेंसी को बताया है कि कथित घटना के दिन ‘कुछ भी’ नहीं हुआ था। बता दें कि गवाहों के बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत जांच अधिकारी के सामने दर्ज की जाती है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस एम। नागाप्रसन्ना ने कहा, ‘सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के तहत दर्ज बयान के आधार पर कार्यवाही को रद्द करना संभव नहीं है, ऐसा मेरा प्रथम दृष्टया विचार है। मुझे एक फैसला दिखाएं, जहां कहा गया हो कि धारा 161 और 164 के तहत दर्ज बयानों पर भरोसा करते हुए पूरी कार्यवाही को रद्द किया जा सकता है।’

मालूम हो कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया जाता है, जबकि गवाहों के बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत जांच निकायों द्वारा दर्ज किए जाते हैं। जस्टिस नागप्रसन्ना ने आगे कहा, ‘यह पॉक्सो के तहत दर्ज मामला है। गवाहों का कहना कि पीड़िता को कमरे के अंदर नहीं ले जाया गया, क्या उनसे जिरह नहीं की जानी चाहिए? पीड़िता से भी जिरह की जानी चाहिए। यदि जांच न की जाए, तो इनमें से कोई भी बयान सच बन जाता है। क्या इन बयानों का ट्रायल नहीं होना चाहिए। आप कैसे कह सकते हैं कि पीड़िता का बयान झूठा है?’

अदालत ने कहा, ‘धारा 161 के बयानों पर विश्वास नहीं किया जाता है क्योंकि वे किन परिस्थितियों में लिए गए हैं, आप नहीं जानते। हालांकि, धारा 164 के दर्ज बयान का अधिक महत्व है क्योंकि यह एक मजिस्ट्रेट के सामने लिया गया होता है। आपराधिक कार्यवाही में मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज पीड़ित के बयान को जांच अधिकारियों द्वारा दर्ज गवाहों के बयानों से अधिक महत्व दिया जाता है।’ न्यायालय ने यह भी कहा कि किसी भी बयान को तब तक सत्य नहीं माना जा सकता, जब तक कि मुकदमे के दौरान अदालत द्वारा उसकी जांच न की जाए। न्यायालय ने ये भी सवाल उठाया कि वह धारा 161 और 164 के बयानों के आधार पर पूरी कार्यवाही को रद्द करने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग कैसे कर सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

12 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

12 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

13 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

14 hours ago