आफताब फारुकी
डेस्क: एक देश-एक चुनाव के लिए संयुक्त संसदीय का गठन हो गया है। इस कमेटी में कांग्रेस की प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है। कुल 31 सदस्य इस कमेटी में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसदों को चुना गया है। ये कमेटी संसद में मंगलवार, 17 दिसंबर को पेश हुए 129 वें संविधान (संशोधन) बिल की समीक्षा करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी करेंगे।
जबकि सपा के धर्मेन्द्र यादव, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, डीएमके के टीएम सेल्वागणपति, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, एनसीपी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, शिवसेना शिंदे से डॉ0 श्रीकांत एकनाथ शिंदे, आरएलडी से चंदन चौहान, और जनसेना पार्टी बालाशोवरी वल्लभनेनी शामिल है।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 17 दिसंबर को लोकसभा में एक देश-एक चुनाव को लेकर संविधान संशोधन बिल रखा था। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। इसके बाद बिल पेश करने के लिए वोटिंग कराई गई। इस वोटिंग में बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। बिल पेश किए जाने पर विपक्ष के विरोध को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे जेपीसी को भेजना चाहिए। कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…