आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन जेल में बिताने के बाद मिली ज़मानत पर रिहा हुवे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढती हुवे दिखाई दे रही है। ऐसी रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ईडी को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। हालाँकि आम आदमी पार्टी के ने इस खबर को खारिज किया है और कहा है कि अगर सच में ऐसा हुआ है तो अनुमति का पेपर दिखाया जाए।
हालांकि, इसके बावजूद भी ट्रायल कोर्ट ने एक्शन लिया। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस चलाने के लिए सरकार की अनुमति की जरूरत है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि ईडी ने 5 दिसंबर को दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को पत्र लिखकर केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी को एलजी की ओर से मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ऐसी कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। और अगर ऐसा हुआ है तो इसकी कॉपी क्यों नहीं दिखाई जा रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अपमान के मुद्दे को भटकाने के लिए ऐसी खबर फैलाई गई है।
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…
फारुख हुसैन डेस्क: भोपाल के जंगल में एक अजीब घटना इस वक्त चर्चा का विषय…