गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क
बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर में डोर टू डोर संपर्क करते हुए गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर आगामी एक जनवरी से होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भागीदारी के लिए आमंत्रण पत्र दिया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन प्रसाद मद्धेशिया ने लोगों को बताया कि यज्ञ में ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। विश्व कल्याण के लिए हो रहे इस कार्यक्रम को शांतिकुंज हरिद्वार के मनीषियों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। डा.श्रीराम गुप्ता, अभिनय शरण आचार्य, डा.अरविंद गुप्ता, दयानंद मद्धेशिया आदि मौजूद थे।
बिल्थरा रोड (बलिया): अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल उर्फ मंटू के नेतृत्व में नगर पंचायत कमेटी बेल्थरा रोड के द्वारा मनमाने ढंग से पटरी किराया बढ़ाने के खिलाफ एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड निशांत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनमें कहा गया है कि बेल्थरा रोड नगर के सड़क के किनारे आवंटित पटरिया हैं जिन पर छोटे व मझौल व्यापारी बीते 50 वर्ष से दुकानों का निर्माण कर कारोबार करके अपने जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। वर्ष 2023 -24 में मनमानी ढंग से नगर पंचायत कमेटी ने पटरी किराया का रेट बढ़ा दिया है। आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत में विधिक प्रक्रिया को ताक पर रखते हुए मनमानी ढंग से पटरी किराया की बढ़ोतरी की गई है। नगर पंचायत की ओर से बार-बार दुकानदारों को नोटिस देकर मानसिक उत्पीड़न कर किराया जमा करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
अंत में ज्ञापन में कहा गया है कि व्यक्तिगत स्तर पर हस्तक्षेप करके नियम और विधिक प्रक्रिया के तहत किराया की बढ़ोतरी करवा लिया जाए और मनमाने ढंग से बढ़ाए गए किराए को पूरी तरह से खत्म किया जाए। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक बेल्थरा रोड हंसू राम को भी भेजी गई है। एसडीएम को पत्रक देने वालों में उपाध्यक्ष तौहीद अहमद लारी, महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार टिंकू, उमाशंकर, देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, वेदभूषण, गोपाल जी, अहसानुल्लाह आदि शामिल रहे।
बिल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी ने गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मो० फहीम कुरैशी ने ट्रायल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंच पर स्कूल परिवार की ओर से प्रबंधक सतीश दुबे ने माला पहनकर ऊनी साल से सम्मानित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुरैशी का आभार प्रकट किया। कहा कि मुझे खुशी हुई कि आपने मेरे आमंत्रण को स्वीकार किया, साथ पधार कर हमारा तथा स्कूल परिवार का मनोबल ऊंचा किया। इसके तत्पश्चात मुख्य अतिथि कुरैशी द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया।
खेल की निर्णायक भूमिका रेफरी के रूप में मंजीत कुमार, घनश्याम यादव, उदित राज, विशाल गुप्ता, सावन कुमार शामिल हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन में मोनिका दुबे प्रबंध निदेशिका, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, ब्रजेश पांडेय, सरफराज अहमद, अमर प्रताप सिंह, राहुल गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनोज पाण्डे, सत्येंद्र मौर्य, बबलू कुमार, नीलम कुमारी, रिजवाना, रुचि वर्मा, प्रगति, शालिनी सिंह, सुजीत गुप्ता, ऋषि कुमार, गौरव मिश्रा, रूमिता शर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सतीश दुबे एवं संचालन आनन्द श्रीवास्तव एवं जीशान ने संयुक्त रूप से किया।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…