National

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानो के दिल्ली कूच करने की कोशिश पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस का गोला, पानी की बौछारों से रोका दिल्ली कूच

आदिल अहमद

डेस्क: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को फिर दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार की सुबह ही समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘पूरा देश किसान के आंदोलन से जुड़ा हुआ है, लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आंदोलन से दूरी रख रहे हैं।’

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी सीमा पर पिछले 300 से भी अधिक दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कई बार दिल्ली की ओर कूच करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक दिया है।

pnn24.in

Recent Posts