अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के दरभंगा से दो पक्षों में झड़प की खबर सामने आ रही है। ये झड़प राम विवाह पंचमी के मौके पर झांकी निकालने के दौरान हुई। पुलिस का कहना है कि यह झांकी बिना अनुमति के निकली थी। घटना दरभंगा के नगर थाना इलाके के तरौनी गांव में हुई है। झांकी को तरौनी से बाजितपुर में स्थित मस्जिद तक जाना था। फिर बाजितपुर से इसकी वापसी होनी थी।
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा, ‘राम जानकी विवाह के लिए जुलूस एसएचओ की अनुमति के बिना निकाला गया। जब जुलूस वाजिदपुर मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम जांच कर रहे हैं। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।’
आजतक के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना दरभंगा के नगर थाना इलाके के तरौनी गांव में हुई है। झांकी को तरौनी से बाजितपुर में स्थित मस्जिद तक जाना था। फिर बाजितपुर से इसकी वापसी होनी थी। झांकी निकालते वक्त रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से बहस हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले कभी कोई पत्थरबाजी नहीं हुई थी।
इस घटना पर दरभंगा के एसडीएम विकास कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘जो आरोप लग रहे हैं कि छत के ऊपर पत्थर रखे गए थे और सुनियोजित तरीके से शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाए गए, ये गलत हैं। दरअसल, जिस जगह पर घटना घटी है वहीं पर दो निर्माणाधीन मकान हैं और उसी के ईंट पत्थर रखे हुए थे, जिनका इस्तेमाल पत्थरबाजी के दौरान किया गया। मामले में ऍफ़आईआर दर्ज की जा रही है। स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…