International

सीरिया के दमिश्क पर भी किया विद्रोही गुट ने कब्ज़ा, विद्रोहियों का दावा ‘बशर अल-असद देश छोड़ कर भागे. सीरिया अब आज़ाद है’, बशर अल-असद पर बोला युएई ‘हमको नही पता कहा है बशर अल-असद

आदिल अहमद

डेस्क: सीरिया के विद्रोही गुट देश की राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर चुके हैं और उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि बशर अल-असद सीरिया छोड़कर कहां गए हैं। इसके बाद विद्रोहियों ने सीरिया की आज़ादी की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि ‘तानाशाह’ राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ कर भाग गए हैं और सीरिया अब ‘आज़ाद’ है।

कहा जा रहा है कि बशर अल-असद सीरिया छोड़ चुके हैं। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। विद्रोहियों ने कहा है कि सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर अब प्रधानमंत्री संभालेंगे। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि बशर अल-असद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं या फिर उससे शरण मांग सकते हैं। वहीं यूएई के राष्ट्रपति के एक राजनयिक सलाहकार अनवर गरगश का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि सीरिया के राष्ट्रपति यूएई में हैं या नहीं।

बहरीन में मनामा डायलॉग में पत्रकारों से बात करते हुए अनवर गरगश ने असद के यूएई में शरण मांगने की अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गरगश ने यह भी कहा कि सीरिया ख़तरे से बाहर नहीं है और उस पर चरमपंथ का ख़तरा भी बना हुआ है। सीरियाई राजधानी दमिश्क पर कब्ज़े के बाद, विद्रोही गुटों ने सरकारी टेलीविज़न चैनल और रेडियो पर संदेश जारी किया है।

उन्होंने दावा किया, ‘हमने राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का अंत कर दिया है।’ विद्रोही गुटों ने राजनीतिक बंदियों को जेलों से मुक्त करने की भी बात कही है। हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) के नेतृत्व वाले विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं। इन सबके बीच सीरिया के प्रधानमंंत्री मोहम्मद गाज़ी अल-जलाली ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, ‘सीरिया एक ऐसा आम देश बन सकता है जिसके पड़ोसियों और दुनिया के दूसरे मुल्कों के साथ अच्छे संबंध हों।’ शनिवार को सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़े के बाद विद्रोहियों ने रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा और असद सरकार का ख़ात्मा करने का दावा किया है।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

3 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

9 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

9 hours ago