आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्मला सीतारमण के आरोपों पर राज्यसभा में जवाब दिया है। उन्होंने अपना भाषण संविधान की उस प्रस्तावना से शुरू किया, जिसे शुरूआत में अपनाया गया था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि आरएसएस और जनसंघ की मंशा मनुस्मृति के आधार पर क़ानून बनाने की थी।
बीजेपी सदस्यों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य रखने की भी मांग की। मल्लिकार्जुन खड़गे अपने साथ मनुस्मृति की किताब भी लेकर आए थे, जिसका उन्होंने अपने भाषण में ज़िक्र किया। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की पुरानी सरकार पर अपना शासन बचाए रखने के लिए संविधान संशोधन का आरोप लगाया है।
इन आरोपों का कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी जवाब दिया है। संदीप दीक्षित ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि उन्हें संविधान या इसके संशोधनों की कोई जानकारी नहीं है। कभी कभी यह कहना भी अच्छा नहीं लगता है कि वित्त मंत्री जो कह रही हैं, उसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है, लेकिन यह सच है। असल में बीजेपी ही पूरे संविधान को बदलना चाहती है।’ निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में यह भी आरोप लगाया है कि आपातकाल के दौरान विपक्षी सांसदों को जेल में भरकर इंदिरा सरकार ने संविधान में बड़े संशोधन किए और संसद में इसका विरोध करने वाला कोई नहीं था।
तारिक खान डेस्क: पिछले महीने संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने गोलान हाइट्स पर इसराइल के अवैध क़ब्ज़े…
आदिल अहमद डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान के मुद्दे पर लोकसभा में चली…
तारिक आज़मी डेस्क: नफरत की सियासत करना तो कोई उन बेरोजगार लोगो से सीखे जो…
शाहीन अंसारी डेस्क: गंगा के निर्मलीकरण और अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए उसकी…
तारिक खान डेस्क: शनिवार को हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दोबारा से दिल्ली में…