तारिक आज़मी
डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों की पुष्टि स्थानीय सरकार के द्वारा किया जा चूका है। एक तरफ जहाँ हर जगह मौत बिखरी थी। उन्ही 177 मौतों के बीच 2 ज़िन्दिगियाँ सांस ले रही थी। उनको रेस्क्यू किया गया है और इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जेजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है। यह विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार क़रीब 9।00 बजे हादसे का शिकार हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग 737-800 था जिसका संचालन कोरियाई बजट एयरलाइंस जेजू एयर कर रही थी।
एयरपोर्ट पर पीड़ितों के परिजन इकट्ठा हो रहे हैं और वहीं पर एक अस्थाई मॉर्चरी स्थापित की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि हादसे की ख़बर मिलने के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कार्यालय का कहना है कि चोई ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के मदद के लिए मैनपावर, स्वास्थ्य देखभाल और उपकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसमें कहा गया कि सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…
अनिल कुमार डेस्क: सोमवार के दिन बिहार में छात्रों ने करीब छह जिलों में सड़क…
ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे के…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…
आफताब फारुकी डेस्क: एक तरफ जहा दिल्ली विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी ने वायदों…