International

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी

डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों की पुष्टि स्थानीय सरकार के द्वारा किया जा चूका है। एक तरफ जहाँ हर जगह मौत बिखरी थी। उन्ही 177 मौतों के बीच 2 ज़िन्दिगियाँ सांस ले रही थी। उनको रेस्क्यू किया गया है और इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताते चले कि दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे। दक्षिण कोरिया के अग्निशमन विभाग के मुताबिक़, इस हादसे में कम से कम 177 लोगों की मौत हुई है। दो लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है और अस्पताल ले जाया गया है।

जेजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है। यह विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार क़रीब 9।00 बजे हादसे का शिकार हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग 737-800 था जिसका संचालन कोरियाई बजट एयरलाइंस जेजू एयर कर रही थी।

एयरपोर्ट पर पीड़ितों के परिजन इकट्ठा हो रहे हैं और वहीं पर एक अस्थाई मॉर्चरी स्थापित की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि हादसे की ख़बर मिलने के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कार्यालय का कहना है कि चोई ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के मदद के लिए मैनपावर, स्वास्थ्य देखभाल और उपकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसमें कहा गया कि सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

29 mins ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

21 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

22 hours ago