तारिक आज़मी
वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला ऊपर का स्मार्ट होने का दावा करता है। हमारे काका तो कहते है कि देख बाबु जे सुपर से उप्पर का स्मार्ट होता है, उसकी मजबूती खोखली होती है। ऐसा ही कुछ हाल नगर निगम वाराणसी का बना हुआ है। गलियों के चमकदार होने के दावे कागजों पर भले हो रहे हो, मगर विकास कार्य की स्थिति अगर आपको देखनी है तो बेनिया आकर देख ले।
इसका मुख्या कारण है कि यहाँ की ख़राब सीवर लाइन की मरम्मत जलकल ने करवाया था। मरम्मत के बाद कुछ जगहे ऐसी है जहा चौका 8-9 इंच ऊपर नीचे है। इन चौको के उंच नीच का शिकार बेचारे निरीह ई-रिक्शा के चक्के हो जाते है, और कोमल ई-रिक्शा उलट पड़ता है। इस जलकल को काम खत्म किये हुवे अरसा गुज़र गया है, अब लोग दौड़ स्थानीय पार्षद के लिए लगा रहे है, मगर पार्षद साहब तनिक अधिक व्यस्त होने के कारण इस तरफ ध्यान नही देते है।
ख़ास तौर पर इस वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग ई-रिक्शा चालक इस कारण भी करते है क्योकि बेनिया से नई सड़क के तरफ ई-रिक्शा जाना प्रतिबंधित है। इस कारण बेनिया के ठीक पहले से ही ई-रिक्शा इस वैकल्पिक मार्ग से होते हुवे नई सड़क चौराहे तक जाते है और वापसी भी इसी मार्ग से करते है। ऐसे में इतनी ख़राब गली होने के कारण कोई ऐसा दिन नहीं गुज़रता जिस दिन एक दो ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट न जाते हो।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…