UP

बलवा और सरकारी काम में बाधा पहुचाने के आरोपी सांसद अफजाल अंसारी और 6 अन्य को अदालत ने किया ब-इज्ज़त बरी

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर: लगभग 24 साल पहले दर्ज एक मामले में अफजाल अंसारी अदालत से ब-इज्ज़त बरी हुवे है। अदालत ने इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी और 6 अन्य को दोषमुक्त करते हुवे ब-इज्ज़त बरी कर दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने कल शनिवार को यह फैसला सुनाया है। मामला बलवा और सरकारी काम में बाधा डालने का था।

9 अगस्त 2001 को सपा के प्रदेश बंद कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप था कि सपा से मोहम्मदाबाद के तत्कालीन विधायक और वर्तमान गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी चार हजार लोगों के साथ मंडी समिति से जुलूस के साथ तहसील पहुंचे। मोहम्मदाबाद एसडीएम के कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। तत्कालीन सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय में घुस गए और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया था।

मोहम्मदाबाद कोतवाली में अफजाल अंसारी सहित कुल नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के उपरांत पुलिस ने तत्कालीन विधायक अफजाल अंसारी और समर्थकों के खिलाफ आरोप पत्र प्रेषित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई हो रही थी। अभियोजन के तरफ से 12 गवाहों को प्रस्तुत कराया गया। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की ओर से बहस सुनने के बाद अदालतन ने सांसद और छह अन्य को दोष मुक्त कर दिया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

मज़बूरी का नाम टूटी डोली: आन्ध्र प्रदेश में गर्भवती महिला को मज़बूरी में परिजन टूटी डोली से लेकर गए अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल

ईदुल अमीन डेस्क: मज़बूरी का नाम शुक्रिया जैसे आपने शब्द सुने होंगे, मगर मज़बूरी का…

10 hours ago

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर महाराष्ट्र चुनावो के डाटा देते हुवे 4 बिन्दुओ पर दर्ज करवाया गंभीर शिकायत

आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचा। इसके बाद…

10 hours ago

सीजेआई संजीव खन्ना ने चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण केस से खुद को किया अलग

तारिक खान डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव…

10 hours ago