सबा अंसारी
डेस्क: बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को आयोग के चेयरमैन को तलब किया। हालांकि बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने इस मुलाक़ात के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की। इससे पहले रविवार को परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के बाद राज्य की सियासत में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
इन आरोपों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि वह परीक्षार्थियों की मांग नहीं माने जाने पर दो जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। इस बीच प्रशांत किशोर से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रविवार की देर रात गर्दनीबाग़ धरना स्थल पर छात्रों से धमकी भरे लहजे में बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सांसद पप्पू यादव ने उन्हें ‘फ्रीलांसर नेता’ कहा है।
हालांकि प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर आज मीडिया के सामने सफ़ाई देते हुए कहा कि उनकी बातचीत का एडिटेड हिस्सा चलाकर भ्रमित किया जा रहा है। आज राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से छात्रों के एक दल ने भी मुलाकात की। इस दल में शामिल अनुराग मेहता ने बताया, ‘मुख्य सचिव ने हम लोगों से बात की है लेकिन कोई स्पष्ट आश्वसन नहीं दिया।’ इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलकर छात्रों की मांग दोहराई। साथ ही आज पूरे राज्य में छात्र वाम दल से जुड़े छात्र संगठनों ने दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…
आदिल अहमद डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के 'प्लेसेस ऑफ़…