तारिक आज़मी
डेस्क: पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सेंट्रल जोन पुलिस ने करोड़ों रुपए के सोना लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के महज़ 2 घंटे के भीतर इस घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम नौकर ने ही दिया था। एक रात में करोडपति बनने के ख्वाब सजाये नौकर ने ही ज्वेलर्स का लगभग दो करोड़ का सोना लुटने की घटना को अंजाम दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हडकंप मच गया। तत्काल नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रवीना त्यागी द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर थाना हसनगंज की टीम ने वादी गौरव अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दिया। इस दरमियान पहले अमन सोढ़ी के बताये अनुसार दर्जनों कैमरों की निगरानी किया गया। मगर कही कुछ हाथ नही लगा था। दौरान विवेचना पुलिस को अमन सोढ़ी की गतिविधियां बड़ी संदिग्ध लगने लग गई।
पुलिस को अमन सोढ़ी की बताई गई घटना पर शक गहराने लगा और पुलिस ने सख्ती से अमन सोढ़ी की पूछताछ शुरू कर दिया तो उसने चौकाले वाला खुलासा किया। अमन सोढ़ी ने खुद अपनी लालच के कारण दो सोने के बिस्किट चोरी का प्लान बनाया था और बिस्किट चोरी कर अपने नानी के किराए के कमरे पर छुपा दिया था। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर कमरे में चोरी किए गए दो सोने के बिस्किट बरामद कर लिए, जिसकी बाज़ार में कुल कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि अमन ने लूट की झूठी कहानी गडकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी।
पुलिस द्वारा किये गए इस खुलासे में वाराणसी में पोस्टेड रह चुके एसआई सौरभ पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही। व्यापारियों ने पुलिस टीम को फूलमाला पहनाकर खुलासा करने वाली पुलिस टीम जिसमे इस घटना को खुलासा करने में इंस्पेक्टर हसनगंज डीके सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, एसआई सौरभ पांडेय, सुरेंद्र सिंह, शिशिर कुमार सिंह, इंदु कुमार तिवारी, कांस्टेबल मोहित यादव, अमजद खान, शिवकुमार शामिल थे को सम्मानित किया। अमन के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…