तारिक आज़मी
डेस्क: पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सेंट्रल जोन पुलिस ने करोड़ों रुपए के सोना लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के महज़ 2 घंटे के भीतर इस घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम नौकर ने ही दिया था। एक रात में करोडपति बनने के ख्वाब सजाये नौकर ने ही ज्वेलर्स का लगभग दो करोड़ का सोना लुटने की घटना को अंजाम दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हडकंप मच गया। तत्काल नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रवीना त्यागी द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर थाना हसनगंज की टीम ने वादी गौरव अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दिया। इस दरमियान पहले अमन सोढ़ी के बताये अनुसार दर्जनों कैमरों की निगरानी किया गया। मगर कही कुछ हाथ नही लगा था। दौरान विवेचना पुलिस को अमन सोढ़ी की गतिविधियां बड़ी संदिग्ध लगने लग गई।
पुलिस को अमन सोढ़ी की बताई गई घटना पर शक गहराने लगा और पुलिस ने सख्ती से अमन सोढ़ी की पूछताछ शुरू कर दिया तो उसने चौकाले वाला खुलासा किया। अमन सोढ़ी ने खुद अपनी लालच के कारण दो सोने के बिस्किट चोरी का प्लान बनाया था और बिस्किट चोरी कर अपने नानी के किराए के कमरे पर छुपा दिया था। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर कमरे में चोरी किए गए दो सोने के बिस्किट बरामद कर लिए, जिसकी बाज़ार में कुल कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि अमन ने लूट की झूठी कहानी गडकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी।
पुलिस द्वारा किये गए इस खुलासे में वाराणसी में पोस्टेड रह चुके एसआई सौरभ पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही। व्यापारियों ने पुलिस टीम को फूलमाला पहनाकर खुलासा करने वाली पुलिस टीम जिसमे इस घटना को खुलासा करने में इंस्पेक्टर हसनगंज डीके सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, एसआई सौरभ पांडेय, सुरेंद्र सिंह, शिशिर कुमार सिंह, इंदु कुमार तिवारी, कांस्टेबल मोहित यादव, अमजद खान, शिवकुमार शामिल थे को सम्मानित किया। अमन के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…