Crime

धर्म के नाम पर नफरत का उदाहरण है रतलाम का वायरल यह वीडियो, 3 गरीब मासूम बच्चो की बेरहमी से पिटाई करते हुवे लगवा रहा ये युवक ‘जय श्री राम’ के नारे, पुलिस ने मामला दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार

ईदुल अमीन

डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक तीन मासूम बच्चो की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। इस दरमियान एक बच्चे के मुह से ‘अल्लाह’ निकल जाने पर बच्चो की वह पिटाई और तेज करना शुरू कर देता है और उन मासूम बच्चो से ज़बरदस्ती ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाता है। पीड़ित तीनो बच्चो की उम्र 9,10 और 13 साल है। इनमे एक बच्चे के माता-पिता दोनों ही एक दुर्घटना में मर चुके है।

वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने थाने पर अपना विरोध दर्ज करवाया और लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ नामज़द ऍफ़आईआर दर्ज करते हुवे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में तीनों बच्चों को रोते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो आने के बाद बड़ी तादाद में लोग माणक चौक थाने में इकठ्ठे हो गए और अभियुक्तों के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से एक को नाबालिग़ होने की वजह से गिरफ़्तार कर सुधार गृह भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि वायरल वीडियो लगभग एक से डेढ़ महीने पुराना बताया गया है। उन्होंने बताया, ‘दो अज्ञात अभियुक्तों के ख़िलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। एक की गिरफ़्तारी हो गई है।’ पुलिस की जानकारी के मुताबिक़, ‘पीड़ित इन बच्चों की उम्र 9, 10 और 13 साल की है। ये तीनों ही ग़रीब परिवारों से आते है।’ रतलाम के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खोखर ने बच्चों की तरफ़ से मामला दर्ज कराया है।

इमरान खोखर का कहना है कि ये वीडियो उनके पास पहुंचा था, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से इन बच्चों की पिटाई की जा रही है और धार्मिक नारे लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो अमृत सागर बगीचा क्षेत्र का है। जहाँ पर युवक इन बच्चों से यह कहकर पिटाई कर रहा था कि वो सिगरेट पी रहे थे। इसके बाद बच्चों को उसने कई बार मारा। लेकिन जब बीच में एक बच्चे के मुंह से अल्लाह निकला तो उसने उसके साथ मारपीट तेज़ कर दी और फिर उसने बच्चों से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए।’

उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्चे के माता-पिता की मौत कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में हो गई थी। ये बच्चे उस क्षेत्र में बन रहे एक एम्यूजमेंट पार्क को देखने गए। इमरान खोखर ने कहा, ‘वीडियो बनाने वाले ने इस वीडियो को अपने पास रखा था लेकिन शराब के नशे में उसने किसी को ये वीडियो दिखाया, उस व्यक्ति ने उसे लेकर वायरल कर दिया, जिसकी वजह से यह घटना सामने आई है।’

इमरान खोखर ने आरोप लगाया कि ‘एक बच्चे को अभियुक्त अपने साथ उठा कर ले जा रहे थे और धमकी दे रहे थे कि अगर तुमने अल्लाह का नाम लिया तो तुम्हें तालाब में फेंक देंगे। हालांकि यह बात वीडियो में नहीं है।’ इनमें से एक एक बच्चे ने ये भी कहा है कि नारे लगवाने के बाद उन्हें धमकाया भी गया। बच्चों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह से अपने आप को बचाया और वहां से भाग गये। इस मामले में एक बच्चे की मां रोशन बी ने कहा, ‘इस घटना के बाद बच्चों ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया था। शायद बच्चे डर गये थे, इसलिए उन्होंने कुछ भी नहीं बताया लेकिन जब वीडियो सामने आया तब हमें इस घटना के बारे में पता चला।’

pnn24.in

Recent Posts

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानो के दिल्ली कूच करने की कोशिश पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस का गोला, पानी की बौछारों से रोका दिल्ली कूच

आदिल अहमद डेस्क: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को फिर दिल्ली की…

2 days ago