Varanasi

वाराणसी: दोस्त के साथ होटल में ठहरी युवती ने लगाया होटल की तीसरी मजिल से छलांग, गंभीर रूप से घायल युवती का चल रहा इलाज, युवती के मित्र को लिया पुलिस ने हिरासत में

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के रामकटोरा स्थित होटल एसवी ग्रैंड में अपने दोस्त के साथ ठहरी युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से आज बृहस्पतिवार शाम को छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल युवती का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। युवती के साथ कमरे में ठहरा दोस्त चेतगंज थाने की पुलिस की हिरासत में है। बताया जाता है कि घटना के पहले युवती का अपने दोस्त से विवाद हुआ था।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बांदा की रहने वाली प्रियंका कुमारी (22) झारखंड के धनबाद के बबेरू में परिजनों के साथ रहती है। धनबाद के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का निवासी फुरकान (23) और प्रियंका और 13 दिसंबर को होटल एसवी ग्रैंड में तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 309 में ठहरे। होटल में ठहरने का कारण उन्होंने ट्रेन का टिकट कंफर्म न होना बताया था और दोनों इसी के तहत बुकिंग बढ़ाते रहे।

आज बृहस्पतिवार की शाम को कमरे में ही फुरकान की प्रियंका से कहासुनी हुई। इसके बाद कमरे की खिड़की से प्रियंका ने नीचे छलांग लगा दी। वह होटल की बाउंड्री वाल से टकरा कर जमीन पर गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन होटल प्रबंधन ने चेतगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रियंका को लेकर मंडलीय अस्पताल गई। डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

फुरकान से पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका ने बीएचयू से संबद्ध कमच्छा के वसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी। इसी हफ्ते संपन्न दीक्षांत समारोह में वह डिग्री लेने आई थी। प्रियंका को उसके पिता बनारस छोड़ कर गए थे। उसी ट्रेन से फुरकान भी आया था। प्रियंका के पिता के जाने के बाद होटल में दोनों ने कमरा लिया।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

2 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

4 hours ago