ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता के भवन पर बिजली काटने पहुचे एसडीओ और अधिवक्ता के दरमियान जमकर ढिशुम ढिशुम का समाचार निकल कर सामने आ रहा है। मामले की जानकारी होने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुची और बिजली विभाग की टीम सहित अधिवक्ता को लेकर थाने आ गई। जहाँ अधिवक्ता के तरफ से इलाके की भीड़ इकठ्ठा हो गई वही बिजली विभाग के तरफ से विद्युत कर्मी इकठ्ठा हो गए।
वही अधिवक्ता आमिर उर्फ नीलू ने बताया कि बिजली विभाग के लोग बिना मतलब उसके घर का कनेक्शन काट रहे थे। जब उसने एसडीओ से कनेक्शन काटने के बाबत पेपर दिखाने की बात कही तो बिजलीकर्मी मिल कर उसे मारने पीटने लगे। यह घटना उसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। घटना की जानकारी मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को हुई तो 10-15 की संख्या में बिजली कर्मी भी आदमपुर थाने पहुंचे गए।
इसके बाद चली गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया और किसी भी पक्ष ने तहरीर पुलिस को प्रदान नहीं किया है। इस्पेक्टर आदमपुर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है और किसी भी पक्ष के तरफ से तहरीर नही मिली है। ऐसे में किसी पुलिस कार्यवाही की वर्तमान में आवश्यकता नही है।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…