तारिक आज़मी
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी साहब के दावे है कि शहर में एक भी अवैध निर्माण नही हो रहा है। कार्यवाहियों को भी दिखाया जाता है कि कितनी कार्यवाही हो रही है। मगर हकीकत अगर देखा जाए तो वाराणसी विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार अपनी जड़े जमा चूका है और खत्म होना असंभव सा दिखाई देता है। जिस निर्माण को दुनिया एक नज़र में देख कर अवैध घोषित कर डाले उसके ऊपर विकास प्राधिकरण के जोनल और जेई की निगाह नही पड़ती है।
स्थानीय निवासियों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इस भवन में 8 हज़ार वर्ग फिट का डबल स्टोरी बेसमेंट बन रहा है जो आसपास के भवनों के लिए बड़ा खतरा है साथ ही साथ पास में स्थित शीतला माता मदिर पर भी खतरा है। मगर बिल्डर की ऊँची पहुच के कारण हमारी शिकायतों पर कोई सुनवाई नही होती है। एक स्थानीय निवासी ने तो दावा किया कि उन्होंने लिखित शिकायत किया तो बिल्डर के लोग उसको ही धमकी दे बैठे और गोपनीय शिकायत की गोपनीयता भी उजागर हो गई।
हाल कुछ ऐसी है कि स्थानीय जेई और जोनल की संदिग्ध भूमिका के कारण यह निर्माणाधीन भवन कभी भी किसी बड़ी घटना दुर्घटना का कारण बन सकता है। मगर वाराणसी विकास प्राधिकरण तो किसी घटना दुर्घटना का इंतज़ार करता है कार्यवाही उसके बाद होती है। जब तक कोई घटना नही घटित होती है तब तक रसमलाई का लुत्फ़ लिया जाता है। जैसे ही किसी घटना का शिकार निर्माण हुआ तो पाला बदल लिया जाता है।
ऐसे एक नही कई उदहारण इसी शहर के अन्दर आपको दिखाई दे जायेगे। ऐसा ही एक बेसमेंट वर्ष 2017 में इसी चौक जोन में बन रहा था जो बाद में बड़ी चर्चा का केंद्र बना और पुरे वाराणसी विकास प्राधिकरण में खलबली मच गई थी। ताबड़तोड़ तबादले हुवे। मगर धीरे से करके सब कुछ इसी ढर्रे पर आ गया जिसके तहत ‘आल इज वेल’ वीसी साहब देखते है क्योकि चश्मा उनके जेई और जोनल का होता है। जेई और जोनल के आँखों पर पट्टी रहती है। सब कुछ चलता रहता है।
वैसे पत्रकारिता के नियम कहते है कि हमको वाराणसी विकास प्राधिकरण का बयान भी लिखना चाहिए। मगर आखिर उनका बयान कैसे लिखे जिनकी पूरी कार्यशैली ही इस जगह सवाल नही बल्कि सवालों के घेरे में है। भूमिका संदिग्ध कहना शायद छोटा लफ्ज़ होगा, भूमिका पूरी है ये कहना कही से गलत नही होगा। शिकायत की एक प्रति हमको भी स्थानीय नागरिको ने प्रदान किया है। मगर हकीकत ये है कि साहब इस शिकायत की फाइल ठन्डे बस्ते में दिखाई देगी, इसके अलावा कुछ होना नहीं है।
वैसे वीसी साहब आपको यकीन नही हो तो खुद देख लीजियेगा कि कल आप इसके सम्बन्ध में जांच हेतु कहेगे, मौके पर पहले सुपरवाइज़र और फिर जेई जायेगे, बिल्डर से माल ठंडा करके खायेगे और फिर सब कुछ ठीक है कहकर आपको वही दुनिया दिखायेगे जो दिखाना चाहते है। साथ ही यह भी पक्का है कि आप उसी दुनिया को देखेगे जिसको वह दिखायेगे। बकिया कोई बड़ी कार्यवाही आपके तरफ से हो इसकी उम्मीद हम तो नही रखे हुवे है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…