शफी उस्मानी
डेस्क: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की पोषित महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले प्रति माह 1000 रुपये के पैसों को अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर लेने के आरोप में बस्तर के वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया में घटना की जानकारी वायरल होने के बाद वीरेंद्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।
प्रेस नोट में प्रशासन ने आगे कहा कि, ‘इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्ख़ास्त किया गया है और पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।’
इस मामले में आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी ने 23 दिसंबर को पत्रकारों से कहा था कि ‘मेरे आधार नम्बर और खाता संख्या का गलत उपयोग करके किसी ने सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन डाला है। मैंने ये आवेदन नहीं डाला था। मुझे तो खुद आज पता चला जब गांव में वेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आए थे। ये एक साइबर क्राइम किया गया है और मुझे फंसाया जा रहा है।’
वीरेंद्र जोशी पेशे से जगदलपुर स्थित एक निजी कम्पनी में काम करते हैं, और उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं। लगभग 10 महीनों से पैसे उनके खाते में जमा होने की बात पर जोशी ने बताया कि उनके खाते में महतारी वंदन योजना के नाम से कोई पैसा नहीं आया था और इसके बारे में उन्हें बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…