निलोफर बानो
डेस्क: संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा भारत में जनसँख्या वृद्धि में गिरावट के मद्देनज़र अपने में लोगो को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दिया था। उनके इस बयान पर अब विपक्ष के तरफ से तीखे बयान आ रहे है। एक तरफ कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बेरोजगारी की ओर इशारा किया तो वही एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि क्या मोहन भागवत ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के अकाउंट में 1500 रुपये देंगे।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘पिछले 10 साल से हम सुनते आ रहे हैं कि मुल्क में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है, इसको कम करना चाहिए। मगर अब मोहन भागवत खुद ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कर रहे हैं। बताइए मोहन भागवत आप कब शादी कर रहे हैं? मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वो अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या इनाम देंगे? क्या वो अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वो इसके लिए कोई योजना लाएंगे?’
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बेरोजगारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोई भी अपनी बेटियों की शादी बेरोजगार पुरुषों से करने को तैयार नहीं है। उन्होंने ये भी पूछा, ‘क्या हम खरगोश हैं जो हम प्रजनन करते रहेंगे?’ एनडीटीवी से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य ने रेणुका ने बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुवे कहा कि पुरुष बेरोज़गारी के कारण शादी नही कर सकते। जबकि वह कह रहे है अधिक बच्चे पैदा करो।
रेणुका चौधरी ने कहा कि ‘देश में बेरोजगार पुरुष शादी नहीं कर सकते, क्योंकि कोई भी अपनी बेटी की शादी बेरोजगार आदमी से तय करने को तैयार नहीं है। उनके पास नौकरी नहीं है। वो अपने जीवनसाथी की देखभाल कैसे करेंगे? पैसे ही नहीं हैं। बुजुर्ग माता-पिता काम कर रहे हैं और अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। और वो कह रहे हैं कि अधिक बच्चे पैदा करो। क्या हम खरगोश हैं जो हम प्रजनन करते रहेंगे? जो लोग बात कर रहे हैं, वो कितने बच्चे पाल सकते हैं? उनका अनुभव क्या है? हम जानते हैं।’
वहीं कांग्रेस के लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा,‘भागवत जो कह रहे हैं वो विरोधाभासी है, क्योंकि भाजपा नेता कह रहे हैं कि जनसंख्या को नियंत्रित किया जाना चाहिए। उन्हें इन विरोधाभासों को दूर करना चाहिए और सरकार को जनसंख्या पर नीति बनानी चाहिए।’ आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे बयान राजनीतिक एजेंडे के तहत दिए जाते हैं और लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होेंने आगे बताया कि अगर हम मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते हैं, तो लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन सरकार इसमें विफल रही है।
बताते चलें, भारत में आदर्श प्रजनन दर 2.1 है। जिसका मतलब है कि एक महिला अपने जीवन में औसतन 2.1 बच्चे यानी 2 से 3 बच्चे पैदा करे। ये आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निर्धारित किया है। जिसका मतलब होता है कि इस दर पर जनसंख्या स्थिर रहेगी। बताया जाता है कि भारत में लगातार बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय बनी हुई है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…