आफताब फारुकी
डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया अमेरिका की शर्तें मानने को तैयार हो गया है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। उसने कहा है कि कोलम्बिया हमारी सभी शर्ते मानने को तैयार हो गया है, जिसमे प्रवासियों का भी मुद्दा और उनकी शर्ते शामिल है। बताते चले कि ट्रंप ने इसके पहले कड़ी चेतावनी जारी किया था।
इससे पहले, कोलंबिया ने निर्वासित प्रवासियों से भरे अमेरिकी विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी थी। कोलंबिया का कहना था कि प्रवासियों को लेकर आए विमान सैन्य विमान थे। कोलंबिया के इस कदम के बाद अमेरिका ने उस पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था और कोलंबिया के अधिकारियों का वीज़ा रद्द करने की चेतावनी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को वापस भेजने के मुद्दे पर कोलंबिया के नेताओं को चेतावनी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम कोलंबिया को उसकी कानूनी ज़िम्मेदारी को अनदेखा करने की इजाजत नहीं देंगे। कोलंबिया को अमेरिका में जबरन भेजे गए अपराधियों को वापस लेना पड़ेगा।’
उन्होंने कहा था, ‘अमेरिका कोलंबिया के अधिकारियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा और ‘तत्काल उनका वीज़ा रद्द’ किया जाएगा। यह प्रतिबंध कोलंबिया के साथ-साथ उसके सहयोगियों और समर्थकों पर भी लागू होंगे।’ इससे पहले ट्रंप ने कहा था ‘वह कोलंबिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ भी लगाएंगे और एक सप्ताह में यह टैरिफ़ बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकता है।’ कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा था, ‘वह भी अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाए जाने के जवाब में अमेरिका पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाएंगे।’
इससे पहले रविवार को कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा था, “वह अपने नागरिकों को सिविल विमानों से लाने पर स्वीकार करेंगे। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। प्रवासियों को ‘सम्मान और गरीमा’ के साथ वापस भेजा जाना चाहिए।”
अजीत कुमार प्रयागराज: महाकुंभ में देश के तीन पीठों के शंकराचार्यों ने पहली बार मंच…
तारिक खान/अजीत कुमार प्रयागराज: आज प्रयागराज में कुम्भ स्नान हेतु प्रचंड भीड़ उमड़ पड़ी। इस…
ए0 जावेद वाराणसी: लंका इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को एक बड़ी सफलता हाथ उस समय बड़ी…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: भारतीय मछुआरों को पकड़ने के दौरान श्रीलंकाई नौसेना की तरफ से की…
निलोफर बानो डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर…
फारुख हुसैन डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आम…