Crime

लखनऊ: होटल के कमरे में मिला एक ही परिवार के पांच लोगो का शव, मृतकों में 4 बहने और उनकी माँ शामिल, पुलिस जुटी जाँच में

मो0 कुमेल

डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक ही परिवार के पाँच लोगों के शव होटल से बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक़ मृतकों में चार सगी बहनें और उनकी माँ हैं। ये सभी आगरा से लखनऊ नया साल का जश्न मनाने आए थे। ये लोग नाका इलाके में एक होटल में ठहरे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि आरोप परिवार के पुत्र अरशद पर ही है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और हत्या में अभियुक्त के पिता भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद ने हत्या की बात कबूल की है। त्यागी ने कहा कि पूछताछ में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक़ परिवार की हत्या से पहले पूरे परिवार को नशे में कर दिया गया था। बाद में गला घोंटकर और नस काट कर हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतकों में शामिल आलिया जिसकी उम्र नौ साल है। वहीं उसकी बहन 19 साल की अलशिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहीमन के साथ में उनकी मां अस्मा की लाश भी मिली है।

पुलिस के मुतबिक़ लखनऊ आने से पहले ये लोग अजमेर गए थे। रात में ही होटल में रहने के लिए कमरा लिया था। पुलिस अरशद के पिता की तलाश कर रही है। मौके पर फारेंसिक टीम और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस ने सभी शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts