Categories: UP

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाकर रखने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापा मार कर बुधवार को उसे अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा दिया। परशुराम के अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छूटने की खबर सुन परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। फरसाटार निवासी परशुराम क्रेन चालक है।

वह हैदराबाद गया तथा कुछ दिनों के बाद उसे अपहृत कर आंध्र के करनौर जिले के नदी के उस पार ले जाया गया। मोबाइल फोन से परशुराम ने अपहरण की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को घटना की जानकारी दी। सांसद विद्यार्थी ने एसपी ओमवीर सिंह को घटना से अवगत कराया। साथ ही आंध्र के सांसद से उसे ख़ोजवाने का अनुरोध किया। एसपी के निर्देश पर सर्विलांस के जरिए उसका लोकेशन मिला। बलिया पुलिस ने आंध्र पुलिस को घटना की जानकारी दी।

आंध्र पुलिस ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से सभी भाग गए और परशुराम वहीं खड़ा रहा। पुलिस ने परशुराम को सकुशल बरामद करने के बाद उसे कारनौर रेलवे स्टेशन के लिए भेज दिया, जहां से वह ट्रेन द्वारा बेल्थरारोड आएगा। परिजनों ने उम्मीद जताई कि 24 घंटे के अंदर वह घर सकुशल पहुंच जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts