अनिल कुमार
डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार कर दिया है। उन्हें सोमवार को तड़के पटना पुलिस ने गांधी मैदान से गिरफ़्तार किया था। प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरी ने पटना में पत्रकारों को बताया, ‘अदालत ने 25 हज़ार रुपये का बॉन्ड भरने को कहा गया था और साथ ही यह भी लिख कर देने को कहा था कि वह भविष्य में ऐसा अपराध नहीं करेंगे।’
इससे पहले, गिरफ़्तारी की कार्रवाई पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह नेकहा, ‘कुछ लोग गांधी मैदान के प्रतिबंधित इलाक़े में गांधी मूर्ति के सामने ग़ैरक़ानूनी रूप से प्रदर्शन कर रहे थे। इस संबंध में गांधी मैदान के पुलिस स्टेशन में एक एफ़आईआर दर्ज की गई थी। आज प्रशांत किशोर के साथ 43 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 15 गाड़ियों को सीज़ किया गया है। जांच के बाद पता चला कि 43 लोगों में से 30 लोग छात्र नहीं थे। उनमें से कुछ लोगों ने खुद को छात्र बताया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।’
प्रशांत किशोर दो जनवरी से ही पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में आमरण अनशन पर थे। 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में छात्र 18 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए। हालांकि प्रशासन ने शनिवार को उस परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा आयोजित कराई, जहां गड़बड़ी के आरोप लगे थे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…