National

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बनी जेपीसी की बैठक में हुआ हंगामा, 10 विपक्षी सांसद निलम्बित, बोले जगदम्बिका पाल ‘विधेयक वक्फ की संपत्ति लेने के लिए नहीं बना है’

सबा अंसारी

डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे के बाद विपक्षी सदस्यों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ निलंबित विपक्षी सांसदों में कल्याण बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 लोग शामिल हैं।

इस पर कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘बहुत जल्दबाज़ी कर रहे हैं। ये बस तमाशा बना रहे हैं, इस मामले को लेकर वे सीरियस नहीं हैं। हम सभी लोग एक ही बीत कह रहे हैं थे कि 27 जनवरी को होने वाली बैठक को 31 जनवरी को कर लीजिए।’ टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जेपीसी बैठक में ‘इमरजेंसी जैसी हालत’ का आरोप लगाया।

पत्रकारों से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘हम लोगों ने बार बार कहा कि यह मीटिंग 30-31 जनवरी को कराया जाए, लेकिन उन्होंने नहं सुना। जब हम कल रात में दिल्ली पहुंचे, बैठक का एजेंडा बदल दिया गया। पहले हमें बताया गया कि बिंदुवार बात होगी। जो कुछ अंदर हुआ वह इमरजेंसी कार्यवाही जैसा है। वे दिल्ली के चुनाव की वजह से जल्दबाज़ी कर रहे हैं… यह राजनीतिक से प्रेरित है। चेयरमैन किसी की नहीं सुनते। यह ज़मींदारी जैसा है। वे विपक्षी सदस्यों को कोई सम्मान नहीं देते। जेपीसी नाटक हो बन गया है।’

उधर, वक़्फ़ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, ‘कल्याण बनर्जी ने मेरे ख़िलाफ़ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे गालियां दीं। मैं उनसे अनुरोध करता रहा कि उन लोगों को बोलने दें, जिन्हें हमने आमंत्रित किया है। हमने सदन को बार-बार स्थगित किया लेकिन वे (विपक्षी सांसद) नहीं चाहते थे कि बैठक जारी रहे। इसलिए मुझे लगता है कि मजबूर होकर निशिकांत दुबे ने प्रस्ताव किया और उस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।’

वक़्फ़ संशोधन बिल पर बनी संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘अफवाह फैला रहे हैं कि क़ानून पास हो जाएगा तो उनकी मस्जिद और कब्रिस्तान चला जाएगा।’ जगदंबिका पाल ने विश्वास जताया कि इस बार संसद में वक़्फ़ संशोधन बिल पास हो जाएगा। ‘संविधान है और संविधान के तहत बनी केंद्र की सरकार बिल लेकर आई है।’

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

5 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

5 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

6 hours ago

मोकामा में इफ्तेदा-ए-गैंगवार: बोले सोनू सिंह अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा हम सिखायेगे, हमारी सियासी बगावत जारी रहेगी

तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…

9 hours ago