सबा अंसारी
डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं और अटकलों पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है। क्योकि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है।
उन्होंने कहा, ‘हम अब तक इंडिया ब्लॉक का कन्वेनर नहीं चुन सके हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर हमको एक ताकत के ख़िलाफ़ लड़ना है तो हमको ये सब बातें ध्यान में रखनी चाहिए।’ इससे पहले भी संजय राउत ने शुक्रवार को गठबंधन को लेकर बयान दिया था और चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर ये गठबंधन एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं बनेगा।
संजय राउत के अलावा नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी गठबंधन को लेकर स्पष्टता की मांग की थी। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की ये प्रतिक्रियाएं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के उस बयान के बाद आईं हैं जिसमें पवन खेड़ा ने कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। पवन खेड़ा ने कहा था, ‘इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर था। अलग-अलग राज्यों की परिस्थिति के हिसाब से जो दल हैं, चाहे वो कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल हों, वो निर्णय लेते हैं कि हमे इकट्टा लड़ना है या अलग-अलग लड़ना है।’
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…