Others States

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल

डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा यौन शोषण के आरोप के बाद हडकंप मचा हुआ है। दलित एथलीट युवती के आरोपों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे दो ऍफ़आईआर दर्ज किया है, जिसमे कुल 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच के बाद और भी ऍफ़आईआर दर्ज होने की बात सामने आ रही है।

घटना के सम्बन्ध में एथलीट युवती का आरोप है कि बीते 5 सालों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब केरल महिला समाख्या सोसाइटी के वॉलंटियर्स ने ज़िला बाल कल्याण समिति को इसके बारे में बताया। जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया। अब तक इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। एक ऍफ़आईआर में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और दूसरी में एक की गिरफ़्तारी हुई है।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक़, मामला तब सामने आया, जब ‘केरल महिला समाख्या सोसाइटी’ के वॉलंटियर क्षेत्र में विज़िट के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने इस पीडिता जो ज़िला स्तरीय एथलीट युवती है, से मुलाक़ात की। केएमएसएस एक गैर सरकारी संगठन है, जिसके वॉलंटियर इलाक़े में नियमित विज़िट करते रहते हैं। जब युवती ने हालिया सालों में हुए अपने अनुभवों को बताया, तो वॉलंटियर्स ने ज़िला बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) को इसकी ख़बर दी।

इस सम्बन्ध में पथानामथिट्टा सीडब्लूसी के प्रमुख एडवोकेट एन राजीव का कहना है कि मामला 15 दिन पहले समिति के सामने आया था। उन्होंने बताया कि ‘मैंने लड़की से कहा कि वो अपनी मां के साथ समिति के सामने पेश हो। उसे काउंसलिंग दी गई और उसने मनोवैज्ञानिक के सामने खुलकर बात की। उसने बताया कि 13 साल की उम्र से उसके साथ यौन शोषण हो रहा है। उसने अपनी मां से कुछ भी शेयर नहीं किया था।’

उन्होंने कहा कि ‘चूंकि युवती जिला स्तर की एथलीट है, इसलिए उसने सालों से विभिन्न खेल शिविरों में भाग लिया है। संभवतः इसी कारण उसके साथ इतना यौन शोषण हुआ हो। वो अपने शराबी पिता का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करती है। ज़्यादातर आरोपियों की पहचान मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट से हुई है। उसमें कई नंबर सेव मिले।’ मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस के समाचारों पर ध्यान दे तो उसके मुताबिक पथानामथिट्टा ज़िले के एसपी वीजी विनोद कुमार ने बताया है कि ‘दो पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामले में पांच लोगों की और दूसरे में एक अकेले आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है। जांच के बाद और भी मामले दर्ज होंगे। एक डिप्टी एसपी इस जांच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।’

वहीं, सीडब्लूसी के प्रमुख एडवोकेट एन राजीव का कहना है कि युवती के दावों की अच्छे से जांच हो, इसके लिए साइकोलॉजिस्ट्स ने उससे बात की। एक बार जांच आगे बढ़ जाए, तो और लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, युवती की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीडब्लूसी के तहत शेल्ट होम में शिफ़्ट कर दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

23 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago