तारिक खान
डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व प्रमुख और 5 बार के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से चलने लगा है। ये पता है 21, अशोका रोड दिल्ली स्थित बृजभूषण का आवास। इससे पहले, दिसंबर, 2023 में ये आधिकारिक पता दिल्ली का हरि नगर में एक कमरे के परिसर में चला गया था। अब भी डब्लूऍफ़आई की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पता 101, हरि नगर, आश्रम चौक, नई दिल्ली-110014 के रूप में लिस्टेड है। 2023 में मंत्रालय की कार्रवाई के कुछ हफ़्तों के भीतर ही पता हरिनगर का दिखाने लगा था।
वहीं, डब्लूऍफ़आई के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह ने ऑफ़िस ट्रांसफ़र पर अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले तक हरिनगर में डब्लूऍफ़आई के ऑफ़िस बिल्डिंग के एंट्री गेट पर लगी नेमप्लेट और छोटे कमरे के दरवाजे पर डब्लूऍफ़आई लिखा हुआ था। हालांकि, दरवाजा बंद रहता था। ऑफ़िस की जगह के मालिक का कहना था कि डब्लूऍफ़आई ने जगह खाली कर दी है। दूसरी तरफ़, 21, अशोक रोड पर सामने के एंट्री गेट पर डब्लूऍफ़आई की नेमप्लेट नहीं है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस अख़बार का कहना है कि 22 जनवरी उस कमरे में, जहां से फ़ेडरेशन एक दशक से अधिक समय से काम कर रहा था (बृज भूषण सिंह के अध्यक्ष रहते) डब्लूऍफ़आई के अनुभवी अधिकारी काम पर थे। वो फ़रवरी के शुरुआत में होने वाले रैंकिंग सीरीज इवेंट, ज़ाग्रेब ओपन से संबंधित डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे थे।
डब्लूऍफ़आई के ऑफ़िस के कर्मचारी से जब इसके बार में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, ‘हमने कुछ महीनों तक हरि नगर से काम किया। लेकिन उसके बाद वापस यहां आ गए।’ इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, बृजभूषण सिंह भी घर (21, अशोक रोड के पते) पर थे। जब बृजभूषण से पूछा गया कि डब्लूऍफ़आई उनके पते पर वापस क्यों आया, तो उन्होंने कहा कि वो कुश्ती पर चर्चा नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ़ राजनीति के बारे में बात करना चाहते थे। बृजभूषण ने ये भी कहा कि वो मौजूदा डब्लूऍफ़आई पदाधिकारियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।
इससे पहले, बृजभूषण कह चुके हैं कि उन्होंने दिसंबर 2023 में ‘विवादास्पद डब्लूऍफ़आई चुनावों’ के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद खेल और फ़ेडरेशन से संबंध तोड़ लिए थे। लेकिन उसी चुनाव में दिख गया था कि बृजभूषण का नए पदाधिकारियों पर प्रभाव जारी है। चुनाव जीतने के कुछ ही मिनटों के भीतर उनके एक समय के शिष्य संजय सिंह अशोका रोड स्थित उनके आवास पर पहुंच गए थे। उन्होंने तब बृजभूषण को माला पहनाई और दोनों ने जीत के संकेत दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।
हालांकि, बृज भूषण सिंह अब सांसद नहीं हैं, लेकिन वे यहां रहते हैं। बताते चलें, देश की कुछ बड़ी महिला पहलवानों की तरफ़ से उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। पिछले साल उन्होंने लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। लेकिन बताया जाता है कि जब वो नई दिल्ली में होते हैं, तो यहीं (21, अशोक रोड स्थित आवास में) रहते हैं। उनके बेटे करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज की सीट से सांसद चुने गए हैं।
बता दें, दिल्ली की एक अदालत में बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। उनके ख़िलाफ़ आरोप भी तय हो चुके हैं। लेकिन अब स्पष्ट है कि डब्लूऍफ़आई ने बृजभूषण के साथ संबंध नहीं तोड़े हैं। ऐसा तब है, जब खेल मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में डब्लूऍफ़आई को सस्पेंड कर दिया था। मंत्रालय ने ‘फ़ेडरेशन का पूर्व पदाधिकारियों द्वारा चलाया जाना’ को कार्रवाई के कारणों में से एक बताया था।
क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह
इस सम्बन्ध में मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है, ‘भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) का कार्यालय कहां चलेगा, कहां नहीं चलेगा ये सरकार का प्रकरण नहीं है। अभी डब्ल्यूएफआई का ऑफिस हरिनगर में चल रहा है और एक नई जगह की तलाश की जा रही है क्योंकि वह जगह कम पड़ती है।’
बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘जहां तक 21 अशोका रोड की बात है, तो वहां मैं बैठता हूं। चूंकि कुश्ती से बहुत दिनों तक मैं जुड़ा रहा हूं इसलिए आज भी वहां खिलाड़ियों का आना जाना और खेल से जुड़े हुए लोगों का आना जाना लगा रहता है।’ उन्होंने कहा है, ‘खेल का कार्यालय कहां होगा कहां नहीं होगा यह तय करना फेडरेशन का काम है। फेडरेशन नई जगह की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा।’
जब बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे तब वो सांसद थे और कथित तौर पर भारतीय कुश्ती संघ का कार्यालय उनके 21 अशोका रोड स्थित सरकारी आवास पर ही संचालित होता था। भारतीय कुश्ती संघ ने बाद में अपने कार्यालय को हरिनगर स्थित एक फ्लैट में शिफ्ट कर दिया था।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…