उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव हेतु आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार
आफ़ताब फारुकी
डेस्क। आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी सियासी दलों द्वारा दल बदल और बयानबाजी के साथ-साथ चुनावी वायदे और चुनावी प्रचार-प्रसार का सिलसिला भी जारी हो गया था। आज से दो दिन बाद प्रथम चरण का चुनाव है, जिसके चलते आज से चुनावी प्रसार थमने वाला है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होने वाला है। प्रथम चरण का चुनाव होने से पहले 11 जिलो की 58 सीटों पर आज से चुनावी प्रचार-प्रसार थम जायेगा। आज शाम 6:00 बजे तक सभी प्रत्याशियों और सियासी दलों को चुनावी प्रचार करने का मौका है। 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं।