खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा ग्रामीण नाली का पानी रोड पर बहाने को मजबूर
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ): मधुबन तहसील क्षेत्र के काठतराव गांव में नाली होने के बावजूद भी लोग खड़ंजा पर पानी बहने को मजबूर है जिससे ग्रामीणो के आने जाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही गाँव के कुछ लोगो का कहना है कि अगर इसी तरह से रास्ते में जलभराव और कीचड़ बना रहा तो किसी न किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगो द्वारा खलिहान के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिससे नाली का पानी जाम होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायतों उच्च अधिकारियों द्वारा करने के बाद शुक्रवार को लेखपालों द्वारा गाटा संख्या 137/138 में आज पैमाईश कर बता गया कि रिपोर्ट लगा कर नाले के पानी निकासी का व्यवस्था किया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया की फारूक अहमद के घर से गांव के बाहर पोखरी तक जाने वाली नाली में जो पानी जमा है उसके निकासी की व्यवस्था कर दिया जाए तो 30 घरों का पानी जो खड़ंजा पर बह रहा है। उनके लिए संजीवनी साबित होगी।