वाराणसी: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर से अभद्रता प्रकरण में पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात के खिलाफ ऍफ़आईआर, पुलिस जुटी शिनाख्त में
ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी कचहरी परिसर के अन्दर अपने बेटे का नामांकन करवाने आये सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ अभद्रता प्रकरण में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुवे वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में ऍफ़आईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जाँच और अभद्रता करने वालो की शिनाख्त हेतु जुटी है।
बताते चले कि इस घटना को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन को लेकर कचहरी परिसर गए थे। आरोप है कि नामांकन कक्ष की ओर घुसते ही चार से पांच की संख्या में कुछ युवक जो काला कोट पहने हुए थे, ओमप्रकाश राजभर के साथ गाली गलौज की और धक्का मुक्की करने की कोशिश की।
बताया गया है कि इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। ओपी राजभर का आरोप है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया गया। कैंट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के अनुसार अज्ञात लोगों पर अभद्रता मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच भी कराई जा रही है।