भारत और वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज: आवेश खान कर सकते है अपना डेब्यू तो ऋतुराज को मिल सकता है प्लेइंग 11 में स्थान
शाहीन बनारसी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में रविवार (20 फरवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज को भी 3-0 से जीतने पर होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें कई बदलाव कर के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
गायकवाड़ का इंतजार यहां समाप्त हो सकता है। बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें अब तक सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। तीसरे टी20 में ऋषभ पंत और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्हें 10 दिनों के लिए ब्रेक मिला है। ऐसे में गायकवाड़ को यहां मौका मिल सकता है। ऋतुराज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला।
गायकवाड़ को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन ईशान किशन के खेलने के कारण वे बाहर ही रहे। कोहली के नहीं होने के कारण ऋतुराज की वापसी होगी और वे रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।