यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों की सलामती के लिए मांगी बाद नमाज़-ए-जुमा दुआ
अजीत कुमार
प्रयागराज। बहादुरगंज में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों के सकुशल वतन वापस आने और उनकी सलामती के लिए दुआ किया। नमाज़-ए-जुमा के बाद मांगी गई दुआ में भारी संख्या में लोगो ने शिरकत किया।
बहादुरगंज मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए नमाजियों ने यूक्रेन में हो रहे बमबारी में फंसे भारतीय छात्र अपने अपने घरों को सही सलामत पहुंचे। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सरकार से किया हैं कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द सरकार वापस बुलाएं।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वहां पर रूस यूक्रेन में जंग हो रही है, उसको देखते हुवे उन छात्रो के परिवार पर भारत में क्या बीत रही है, हम सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते है कि सरकार जल्द से जल्द युक्रेन सरकार से वार्ता करके वहा फंसे छात्रो को वापस भारत बुलाये।