सपा द्वारा मऊ के मधुबन में फर्जी पोलिंग का आरोप, वाराणसी में कई जगह रही मशीन ख़राब, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

ए जावेद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है।

फर्जी मतदान का लगाया सपा ने आरोप

इस दरमियान आज जारी पोलिंग में समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, मऊ जिले की मधुवन विधानसभा 353 के बूथ संख्या 154 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। समाजवादी पार्टी के ट्वीट के बाद हारकर में आये जिला प्रशासन ने बूथ का निरिक्षण किया। वहा मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मलदहिया में देरी से शुरू हुआ मतदान

मलदहिया के गर्ल्स इंटर कॉलेज में 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि बूथ संख्या 311 पर पोलिंग अफसर के ध्यान न देने के चलते ईवीएम की मेन स्विच जो बिजली के जुड़ी होती है उसके बंद होने से 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं वाराणसी के कमलगढ़हा में बूथ नंबर 1,5,7,8 पर ईवीएम की खराबी से मतदान रुका हुआ है।

इसी क्रम में वाराणसी  कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल पर बूथ संख्या  380, 381 पर देर से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 381 पर 15 मिनट देर से और 380 पर मशीन की खराबी के कारण 35 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। राणसी के मंजूश्री शिक्षण संस्थान पर बनाया गए मतदान केंद्र के भाग संख्या 180 की ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। मतदान शुरू होने के एक घंटे तक बनी नहीं है। वाराणसी के रोहनिया प्राथमिक विद्यालय दरेखू के बूथ संख्या 115 का वीवीपैट मशीन खराब व बूथ संख्या 114 पर ईवीएम मशीन सेट करने में समय लगने के कारण आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभाशंकर शुक्ला ने मौके पर बताया कि मशीन में खराबी थी जिसको ठीक कर दिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *