बड़ी बहन ने फंदे से लटक के दिया जान, अवसाद में आकर छोटी बहन ने यमुना में कूद कर किया ख़ुदकुशी
रेहान सिद्दीकी
प्रयागराज। पहले बड़ी बहन ने फंदे से लटककर जान दे दी और फिर छोटी ने गंगा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। चार दिन के भीतर दोनों बहनों की मौत को लेकर परिवार के लोगों का कहना है कि बड़ी बहन की मौत के बाद वह तनाव में थी और संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
जार्जटाउन क्षेत्र के सोहबतियाबाग निवासी अशोक कुमार की बड़ी पुत्री नीतू वर्मा (30) की शादी सरायइनायत थानांतर्गत मलखानपुर गांव में हुई थी। नौ मार्च को नीतू ने ससुराल में फंदे से लटककर जान दे दी थी। उसी दिन उसकी छोटी बहन प्राची (19) रात को बिना घर में किसी से कुछ बताए निकली और फिर वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन घरवालों ने जार्जटाउन थाने में प्राची की गुमशुदगी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को बताया कि नीतू की मौत के बाद वह तनाव में थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो प्राची अकेले घर से निकलते हुए दिखी। मिंटो पार्क तक उसकी लोकेशन मिली और फिर वह कहां गईं पता नहीं चला। 12 मार्च को हंडिया पुलिस ने दुमदुमा घाट पर बने पांटून पुल में फंसी एक युवती का शव बरामद किया।
नदी में मिली लाश की शिनाख्त नहीं होने पर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी थी। युवती का शव मिलने की जानकारी जार्जटाउन थाने की पुलिस को हुई तो उसने अशोक कुमार के परिवार को सूचना दी कि एक युवती की लाश हंडिया में मिली है। उसकी पहचान करनी है। रविवार को दिन में अशोक का पुत्र अभिनव वर्मा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और शव की पहचान प्राची के रूप में की। इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया।
सूत्रों के अनुसार प्राची की मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया। ऐसे में साफ है कि प्राची ने गंगा नदी में कूदकर जान दी थी। इंस्पेक्टर जार्जटाउन कृष्ण मोहन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में मिंटो पार्क के आगे उसकी लोकेशन नहीं मिली थी। संभावना है कि नए यमुना पुल से उसने नदी में छलांग लगा दिया था। उन्होंने बताया कि स्वजन जब गुमशुदगी दर्ज कराने आए थे, तभी बताया था कि बड़ी बहन नीतू की मौत से वह तनाव में आ गई थी। कह रही थी कि अब वह भी अपनी जान दे देगी।