देखे मौके का वीडियो: पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मैजिक चालक ने गौरीफंटा कोतवाली परिसर में पेट्रोल डालकर लगाई खुद को आग, मचा हड़कंप
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने पुलिस पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना परिसर में खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मामला जिले के इंडो नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली का बताया जा रहा है, जहां बुधवार की देर शाम शिवम गुप्ता नामक मैजिक चालक ने कोतवाली परिसर में ही पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली।
मौके पर मौजूद लोगों ने बामुश्किल आग बुझाकर गंभीर हालत में मैजिक चालक शिवम गुप्ता को एंबुलेंस की सहायता से पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर उप जिलाधिकारी डॉ0 अमरेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंच गये। जहां पर उन्होंने पीड़ित शिवम गुप्ता का बयान लिया। पीड़ित ने बताया कि वह एक मैजिक चालक है जो मैजिक सीमा पर ही चलाता है।
पीड़ित शिवम ने पुलिस ने गौरीफंटा कोतवाल व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस के द्वारा उससे वसूली की जाती है और रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। उसको मैजिक नहीं चलाने दी जाती है। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पीड़ित शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पहुंचकर मौका मुआयना किया है और पीड़ित से बात किया। पीड़ित के आरोप के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से गौरीफंटा कोतवाल अश्वनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही जो उचित कार्यवाही होगी की जाएगी।