जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनी जनता की समस्या
लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। पार्टी
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अनुशासन में रहने की हिदायत दी। अपने
गृहनिवास बेल्तुआ में विधायक बालाप्रसाद अवस्थी ने जनता दरबार लगाया। इसमें
विधानसभा क्षेत्र के फरियादियों की भारी भीड़ जुट गई।
बारी-बारी से
शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी गईं। जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
विधायक ने जनता से कहा कि छोटे-छोटे विवादों को तूल न पकड़ाएं। गांव में ही
सभ्रांत लोगों के बीच में बैठकर छोटे विवाद निपटा लें। ताकि अन्य विकास
कार्यों की तरफ ध्यान ज्यादा रहे। सीएम के निर्देशों के चलते ज्यादा से
ज्यादा विकास कार्य कराने पर उन्होंने जोर दिया। विधायक ने लोगो को बताया
कि खेत की मेड़, घूरे गढ्ढे नाली आदि के विवाद गांव स्तर पर निपटाने का
प्रयास करें। जो लोग बेवजह किसी का विरोध करते है वह भाजपा के वफादार
सिपाही नहीं हो सकते। जिन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है और पानी को
लेकर संकट है। वहां की समस्याओं का समाधान कराएंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक
प्रमुख राजीव अवस्थी, दीपू ¨सह मूड़ी, केके मिश्र, रामकिशोर मुन्ना पड़री,
उत्तम प्रधान जेठरा खिलाड़ी ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।