वाराणसी: चेतगंज थाने के प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक सिंह की मेहनत हुई सफल, 50 से अधिक कैमरों की निगरानी कर पुलिस ने बरामद किया हैदराबाद से आये पर्यटक का गुम सामान
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के चेतगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक कुमार सिंह की चार घंटे से अधिक की मेहनत सफल हुई और हैदराबाद से आये पर्यटक का गायब हुआ सामान आखिर देर रात बरामद हो गया और पर्यटक को उसका गुम हुआ सामान वापस प्रदान किया गया। पुलिस द्वारा की गई इस चार घंटे की सफल मेहनत की चर्चा पुरे क्षेत्र में है।
मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी किशोर लंका अपने परिवार के साथ वाराणसी घुमने आये हुवे थे। वाराणसी के एक होटल में ठहरे पर्यटक किशोर अपने परिवार के साथ वाराणसी घूम रहे थे कि इसी दरमियान उनका सामान कही छुट गया। सामान में किशोर की पत्नी का पर्स भी था जिसमे 40 हज़ार रुपया नगद सहित एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ थे। परेशान पर्यटक ने इलाके की जानकारी नही होने के वजह से लहुराबीर अपना सामान तलाशते हुवे पहुचे और आखिर चेतगंज पुलिस से सहायता की गुहार लगाई।
चेतगंज थाना प्रभारी परम हंस गुप्ता ने मामले की जानकारी होने के बाद इस गुमशुदगी की तलाश हेतु अपने अधीनस्थ प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक कुमार सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश देकर मामले का निस्तारण करने के लिए लगाया। लगातार अथक 4 घंटे के प्रयास और कई कैमरे की निगरानी करने के बाद पर्यटक का गायब हुआ सामान सकुशल पुलिस ने देर रात लगभग एक बजे बरामद कर उसके असली मालिक किशोर को बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया। गायब हुवे सामान की 100 फीसद बरामदगी के बाद किशोर का और उसके परिवार का चेहरे ख़ुशी से खिल गया और उसने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे चेतगंज इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक सिंह को धन्यवाद कहा।