खबर का हुआ असर: सरायगोवर्धन में जाम सीवर की हुई सफाई से खुश जनता ने कहा “थैंक यु नगर निगम और PNN24 न्यूज़”
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के सरायगोवर्धन स्थित भवन संख्या सी04/65 के पास जाम सीवर की समस्या को दर्शाने वाली हमारी खबर का असर हुआ और महाप्रबंधक जलकल विभाग के द्वारा दिला त्वरित कार्यवाही का आश्वासन धरातल पर सत्य उतरा और त्वरित कार्यवाही के तहत जाम सीवर की सफाई हो गई है। गलियों में बहता सीवर का पानी भी साफ़ कर दिया गया है। यही नही सीवर से निकली शिल्ट को भी सुबह त्यौहार को देखते हुवे हटा दिया गया है।
बताते चले कि बेनिया बाग़ स्थित पानदरीबा पुलिस चौकी के ठीक पीछे के तरफ भवन संख्या सी0 4/65 के सामने सीवर एक बार फिर जाम हो गया था। इस सीवर जाम के कारण सड़क पर सीवर का पानी बहाने लगा था। जिससे सम्बन्ध में उक्त समस्या को दर्शाते हुवे हमारे द्वारा समाचार “जय हो नगर निगम वाराणसी: कल है ईद और सी04/65 सरायगोवर्धन का सीवर फिर भर कर बह रहा है गलियों में, अभी 24 अप्रैल को ही तो हुआ था साफ़” प्रकाशित और प्रसारित किया गया था। इस सम्बन्ध में हमने जलकल विभाग के महाप्रबंधक से वार्ता किया तो उन्होंने समस्या जानकार त्वरित निस्तारण का हमें आश्वासन दिया था।
एक बार फिर जलकल विभाग के जीएम ने साबित कर दिया कि त्वरित का सही मायने त्वरित होता है। समाचार प्रकाशन के तुरंत बाद ही महाप्रबंधक के निर्देशन पर सफाई कर्मी मौके पर पहुचे और घंटो की मेहनत के बाद सीवर की सफाई किया। यही नही कल ईद के त्यौहार को देखते हुवे सीवर से निकली शिल्ट को भी मौके से हटा दिया गया। स्थानीय नागरिको ने नगर निगम का धन्यवाद देते हुवे हमारे प्रयास की सराहना किया और जन समस्या से सम्बन्धित हमारी रूचि को प्रोत्साहित किया।