अलग बैरक में रखा जायेगा जम्मू कश्मीर से नैनी जेल शिफ्ट हुवे 44 आतंकवादियों को
तारिक़ खान
प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में जम्मू और कश्मीर के 44 आतंकवादियो को शिफ्ट किया गया है। इन कैदियों को लेकर वायुसेना स्पेशल जहाज शानिवार को लगभग पांच बजे पहुँचा। कड़ी निगरानी में सभी को सात प्रिजन वैन से नैनी सेंट्रल जेल दाखिल किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार इन आतंकवादियों को अलग सेल में रखा जायेगा।
आतंकवादियो के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस का दस्ता भी साथ था। इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारी और सभी थानों की पुलिस मौजूद थी। सुरक्षा के लिहाज से जिन जिन सड़को से आतंवादियों से भरी प्रिज़न वैन गुज़री वहां के पूरे रास्ते पर फोर्स तैनात रही सुरक्षा ऐसी थी कि परिंदा भी पर नही मार सकता था।
वही प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश खुद ही नैनी जेल में पहुंच कर आतंकवादियों को वैन से उतरवा कर नैनी सेंट्रल जेल के अंदर अलग अलग बैरक में भेजा गया। जेल के अंदर भी इन कैदियों को खास निगरानी में अलग अलग सेल में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के दृष्टि से ऐसा निर्णय लिया गया है।